केजरीवाल बोले-पायलट रो-रोकर मर गया, गहलोत ने कार्रवाई नहीं की

कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाए, हमले की भी चर्चा; AAP ने खंडन किया

केजरीवाल बोले-पायलट रो-रोकर मर गया, गहलोत ने कार्रवाई नहीं की

पूनम की रिपोर्ट आम आदमी पार्टी (AAP) ने राजस्थान में अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। श्रीगंगानगर में रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रैली की। रैली में जाते वक्त केजरीवाल के काफिले को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए।
ये भी चर्चा रही कि काफिले पर हमला हुआ, लेकिन AAP के राजस्थान चुनाव प्रभारी और दिल्ली में द्वारका से विधायक विनय मिश्रा ने केजरीवाल पर हमले की किसी भी घटना से इनकार किया। उन्होंने कहा- काफिले पर हमला नहीं हुआ है। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए थे। यह कांग्रेस की हताशा को दर्शाता है।श्रीगंगानगर में केजरीवाल का काफिला रामलीला मैदान की तरफ बढ़ रहा था। उसी दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए। अचानक यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता केजरीवाल की गाड़ी के पास तक आ गए। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया।रैली में केजरीवाल ने सरकार आने पर हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक और हर घर में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया। वहीं, गहलोत पर भी जमकर हमला किया।
उन्होंने कहा- राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस ने मिलकर भ्रष्टाचार किया है। बेचारा सचिन पायलट रो-रोकर मर गया, लेकिन गहलोत कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। कहते हैं कि वसुंधरा मेरी बहन लगती है।
केजरीवाल ने कहा- हम भगत सिंह के चेले हैं, ये मनीष सिसोदिया, भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को भी जेल भेज देंगे तो भी क्रांति रुकेगी नहीं। मेरा एक ही सपना है कि भारत को दुनिया का नंबर 1 देश बनाएंगे।

खबरे और भी है
RSS ने की मणिपुर में शांति की अपील

 

Exit mobile version