सोनिया-राहुल की सलाह के बाद होगा कर्नाटक CM का ऐलान

कर्नाटक CM का ऐलान आज मुमकिन कांग्रेस ऑब्जर्वर्स ने खड़गे को रिपोर्ट सौंपी डीके शिवकुमार आज दिल्ली जा सकते हैं।

सोनिया-राहुल की सलाह के बाद होगा कर्नाटक CM का ऐलान

कर्नाटक CM का ऐलान आज मुमकिन कांग्रेस ऑब्जर्वर्स ने खड़गे को रिपोर्ट सौंपी डीके शिवकुमार आज दिल्ली जा सकते हैं।

प्रिया की रिपोर्ट,इंदौर: कर्नाटक का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका ऐलान आज किया जा सकता है। कांग्रेस के तीनों ऑब्जर्वर्स- सुशील कुमार शिंदे, भंवर जितेंद्र सिंह और दीपक बावरिया ने सोमवार देर शाम को अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दी। ये तीनों कर्नाटक के विधायकों की राय लेकर दिल्ली पहुंचे थे। खड़गे आज राहुल और सोनिया गांधी से सलाह लेने के बाद CM के नाम पर फैसला करेंगे।

और पढ़े: विराट-अनुष्का ने RCB टीम के लिए होस्ट किया डिनर

इससे पहले पार्टी हाईकमान ने CM पद के बड़े उम्मीदवारों- सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को दिल्ली बुलाया। सिद्धारमैया दिल्ली पहुंच चुके हैं, वहीं डीके शिवकुमार ने कहा है कि वे पेट में इन्फेक्शन होने की वजह से सोमवार को दिल्ली नहीं जा पाए। वे आज दिल्ली जाने की कोशिश करेंगे। डीके ने कहा कि कांग्रेस के पास 135 विधायक हैं, लेकिन मेरे पास एक भी विधायक नहीं है। मैंने फैसला कांग्रेस हाईकमान पर छोड़ दिया है। इससे पहले शिवकुमार ने कहा था- मैं सिंगल मैन मेजॉरिटी हूं। मैं मानता हूं एक व्यक्ति साहस होने पर मेजॉरिटी बन जाता है।

Exit mobile version