शिवराज से 1800% ज्यादा अमीर कमलनाथ

इन्फोसिस के शेयर गिरने से 24 घंटे में गंवाई रकम; कंपनी पर संसद में उठे थे सवाल

शिवराज से 1800% ज्यादा अमीर कमलनाथ

इन्फोसिस के शेयर गिरने से 24 घंटे में गंवाई रकम; कंपनी पर संसद में उठे थे सवाल

पूनम की रिपोर्ट इंदौर : एक बार फिर मध्यप्रदेश की राजनीति में धन-बल चर्चा में है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ की प्रॉपर्टी पर सवाल खड़ा किया तो कमलनाथ ने भी पलटवार किया। पूछा- शिवराज बताएं कि मेरी कौन सी कंपनी है? शिवराज व कमलनाथ के आरोप-प्रत्यारोप के बीच दैनिक भास्कर ने दोनों नेताओं की संपत्ति खंगाली। साथ ही दोनों पार्टी के विधायक और नेताओं की संपत्ति की पड़ताल भी की।

और पढ़े : सुनक की पत्नी अक्षता को 500 करोड़ रुपए का नुकसान

हलफनामे और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक 2018 के विधानसभा चुनाव में जीतकर आए प्रदेश के 187 विधायक करोड़पति थे। 2013 के चुनाव में यह संख्या 161 रही, जबकि 2008 में केवल 87 विधायक करोड़पति थे। कमलनाथ की प्रॉपर्टी शिवराज से 18 गुना यानी 1800% ज्यादा है, लेकिन शिवराज के विधायकों की प्रॉपर्टी कांग्रेस विधायकों की तुलना में बहुत तेजी से बढ़ी है।

Exit mobile version