अमिताभ की सलामती के लिए हनुमान चालीसा लिए थीं जया
डॉक्टर्स ने खड़े किए थे हाथ; BP और पल्स नहीं मिल रहे थे
पूनम की रिपोर्ट
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन आज शादी की 50वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस मौके पर बिग बी ने ब्लॉग के जरिए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है। पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अमिताभ और जया का रिश्ता एक मिसाल की तरह है। अमिताभ के हर मुश्किल वक्त में जया उनके साथ साए की तरह खड़ी रही हैं।
फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान बिग बी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके बचने की कोई उम्मीद नहीं थी। डॉक्टर्स ने उन्हें वेंटिलेटर पर रख कर क्लिनिकली डेड घोषित कर दिया था। डॉक्टर्स ने जया के सामने हाथ खड़े करते हुए कहा कि अब सिर्फ दुआओं से ही उन्हें बचाया जा सकता है। जया तब हाथ में हनुमान चालीसा लेकर प्रार्थना करने में लग गई थीं।अमिताभ बच्चन 2 अगस्त 1982 को बैंगलोर में एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। ये एक्शन सीन एक्टर पुनीत इस्सर और बिग बी के बीच था। फाइट सीन में पुनीत इस्सर ने अमिताभ को एक घूंसा मारा जिससे उनकी आंत फट गई। उन्हें काफी ज्यादा ब्लीडिंग होने लगी। उन्हें तुरंत लोकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां से पांच दिन बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल ले जाया गया।
खबरे और भी है
ओडिशा में तीन ट्रेन टकराईं, 238 की मौत