लंदन के बाद US में इंडियन कॉन्स्यूलेट पर हमला

खालिस्तान के झंडे लगाए; दिल्ली में सिखों का खालिस्तानियों के खिलाफ प्रदर्शन

लंदन के बाद US में इंडियन कॉन्स्यूलेट पर हमला

खालिस्तान के झंडे लगाए; दिल्ली में सिखों का खालिस्तानियों के खिलाफ प्रदर्शन

प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : लंदन में रविवार को भारतीय हाई कमीशन में तोड़फोड़ की घटना का विरोध सोमवार को नई दिल्ली में किया गया। लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने हाई कमीशन का तिरंगा उतार दिया था। नई दिल्ली में बड़ी तादाद में सिख ब्रिटिश हाई कमीशन के बाहर जुटे और खालिस्तानियों की हरकत का विरोध किया। उधर, अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में इंडियन कॉन्स्यूलेट पर हमला किया गया।

और पढ़े : SC का निर्देश – OROP एरियर का जल्द भुगतान करे सरकार

नई दिल्ली में ब्रिटिश हाई कमीशन के बाहर सिखों ने खालिस्तानियों के खिलाफ बैनर-पोस्टर लहराए और नारेबाजी की। कहा- भारत हमारा स्वा‌भिमान है। इन सिखों के मुताबिक- तिरंगे का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version