असल जिंदगी में प्रियंका बन गईं थीं ऐतराज की सोनिया
असल जिंदगी में प्रियंका बन गईं थीं ऐतराज की सोनिया मां ने लगाई थी डांट, बोलीं- उस किरदार से बाहर निकलना मुश्किल था।
पूनम की रिपोर्ट,इंदौर: प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी 19 साल पुरानी फिल्म ऐतराज के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वो सोनिया के किरदार में इस कदर गुम हो गई थीं, कि घर पर भी उसी की तरह बर्ताव करने लगी थीं। उनके इस बिहेवियर को उनकी मां ने नोटिस किया था और उन्हें डांट लगाई थी।
और पढ़े: ट्विटर से ब्लू टिक हटने पर सेलिब्रिटीज ने किया रिएक्ट
एक्ट्रेस ने शेयर किया ऐतराज का एक्पीरियंस
फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में प्रियंका से सवाल किया गया कि उनके लिए किस किरदार में ढलना या उससे बाहर निकलना सबसे ज्यादा मुश्किल था? प्रियंका ने इस पर कहा- ‘यह मेरे साथ केवल एक बार हुआ था, जब मेरी मां ने कहा था कि अगर तुम मेरे घर में आ रही हो, तो इस कैरेक्टर को बाहर छोड़कर आओ।’ फिल्म का नाम पूछने पर प्रियंका ने कहा- ‘ऐतराज, मैने सोनिया की तरह किसी से बुरा बर्ताव नहीं किया, लेकिन वो कैरेक्टर धीरे-धीरे मेरे अंदर हावी होता जा रहा था। मैं जान-बूझकर वैसे ही बात करती, मैं अपनी कॉफी ठीक सोनिया की तरह ही उठाती। मेरा किसी की तरफ देखने का तरीका भी वैसा ही हो गया था।