मणिपुर में लोगों ने घरों पर लिखा-ये मुसलमानों का एरिया

ताकि हिंसा से बच सकें; कांग्रेस ने पीएम और गृह मंत्री से पूछा- चुप क्यों हैं?

मणिपुर में लोगों ने घरों पर लिखा-ये मुसलमानों का एरिया
ताकि हिंसा से बच सकें; कांग्रेस ने पीएम और गृह मंत्री से पूछा- चुप क्यों हैं?
प्रिया की रिपोर्ट मणिपुर में मैतेई-कुकी हिंसा के बीच मुस्लिम मैतेई समुदाय (पांगल) के लोगों ने अपने घरों के बाहर खुद के मुसलमान होने के बारे में लिखा हुआ है।कुकी हमलावर उन्हें मैतेई हिंदू न समझ लें इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं।
मणिपुर की 32 लाख की आबादी में पांगल मुस्लिम लगभग ढाई लाख हैं। बिष्णुपुर के क्वाक्ता गांव के अली बताते हैं कि हमें अपनी जान की फिक्र है।
राज्य में 46 दिन से हिंसा जारी है। शुक्रवार रात सेना, असम राइफल्स, रैपिड एक्शन फोर्स और राज्य पुलिस ने आधी रात तक फ्लैग मार्च किया।
वहीं, कांग्रेस, NCP और उद्धव गुट की शिवसेना ने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।मणिपुर में 3 मई से जारी हिंसा अब भी जारी है। शुक्रवार रात 5 बड़ी अलग-अलग घटनाएं हुईं। वहीं, शनिवार को इंफाल पश्चिम के इरिंगबाम थाने पर सैकड़ों लोगों की भीड़ ने हथियार लूटने की कोशिश की, हालांकि सुरक्षाबलों ने उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान भीड़ की ओर से फायरिंग भी की गई।

खबरे और भी है
कांग्रेस जॉइन करने के बजाय कुएं में कूद जाऊंगा

Exit mobile version