इमरान की आज मीनार-ए-पाकिस्तान से रैली

लाहौर में कंटेनर से रास्ते रोके; खान बोले- रैली में बताऊंगा देश को बदमाशों से कैसे बचाएं

इमरान की आज मीनार-ए-पाकिस्तान से रैली

लाहौर में कंटेनर से रास्ते रोके; खान बोले- रैली में बताऊंगा देश को बदमाशों से कैसे बचाएं

पूनम की रिपोर्ट इंदौर : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आज लाहौर में मीनार-ए-पाकिस्तान से रैली निकालने वाले हैं। इमरान ने अपनी इस रैली को आजादी जलसा नाम दिया है।

और पढ़े : उज्जैन जेल की पूर्व अधीक्षक उषा राज गिरफ्तार

रैली से पहले लाहौर शहर में प्रवेश के कई रास्तों पर कंटेनर तैनात कर दिए गए हैं। इसके अलावा दाता दरबार, रावी ब्रिज और रेलवे स्टेशन से मीनार-ए-पाकिस्तान तक जाने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया गया है। वहीं शाह आलम मार्केट में भी कंटेनर रखे गए हैं।

Exit mobile version