काशी में जलती चिताओं की राख से होली

100 डमरुओं की डम-डम के साथ शुरू हुई, बाबा मसाननाथ को चढ़ाई गई शराब

काशी में जलती चिताओं की राख से होली

100 डमरुओं की डम-डम के साथ शुरू हुई, बाबा मसाननाथ को चढ़ाई गई शराब

पूनम की रिपोर्ट इंदौर : काशी में शनिवार को महाश्मशान की होली खेली गई। मणिकर्णिका घाट पर कोई चिता की राख तो कोई भस्म से नहाया। पूरा माहौल भक्तिमय रहा। यह होली 100 डमरुओं की निनाद के साथ शुरू हुई। इस मौके पर दुनियाभर से करीब 5 लाख श्रद्धालु मणिकर्णिका घाट पर जुटे। यह पारंपरिक उत्सव देर शाम तक चला।

और पढ़े : अमेरिकी राष्ट्रपति को कैंसर था, सर्जरी हुई

 

मान्यता है कि मणिकर्णिका घाट पर रंगभरी एकादशी के दूसरे दिन यानी आज बाबा विश्वनाथ चिताओं से निकलने वाले भूतों और औघड़ों के साथ तांडव करते हैं। इस दौरान उनका सबसे विराट अड़भंगी स्वरूप दिखता है।

Exit mobile version