HACK हुआ पीएम Modi का ट्विटर अकाउंट, बिटकॉइन को लेकर लिखी गई थी ये बात

PM Modi Twitter Account Hack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट शनिवार देर रात हैक किया गया. इसदौरान बिटकॉइन को लेकर दो ट्वीट किए गए. हालांकि अब उनका अकाउंट सुरक्षित है.

दिल्ली ब्यूरो : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफीएक्टिव रहते हैं. वह समयसमय पर सामाजिक मुद्दों पर ट्विटर पर अपनीबात रखते रहते हैं. वहीं पीएम मोदी की ट्विटर अकाउंट हैकर्स की पहुंच सेदूर नहीं है. शनिवार देर रात हैकर्स ने पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट में सेंधलगा दी है.

दरअसल हैकर्स ने पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट को निशाना बनाते हुए उसे हैक कर कुछ ट्वीट किए गए, जिसमें बिटकॉइनको कानूनी मान्यता दिए जाने की बात कही गई. प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर अकाउंट 12 दिसंबर की सुबह 2 बजे के करीबहैक किया गया.

हालांकि हैक होने के बाद किया गया पहला ट्वीट चंद मिनट बाद ही उसे डिलीट कर दिया गया और एक बार फिर उसी ट्वीटको दोबारा किया गया. वहीं इस ट्वीट को भी हटा लिया गया. PMO की ओर से आधिकारिक रूप से इस बात कीजानकारी दी गई है कि पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया.

PMO की ओर से किए गए ट्वीट में जानकारी दी गई है कि पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है. मामला कीजानकारी ट्विटर को दे दी गई है. वहीं अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया है. इसके साथ ही कहा गया है कि हैककिए जाने के दौरान ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए किसी भी ट्वीट को अनदेखा किया जाना चाहिए.

हमारी कोशिश है किआपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्सजानने केलिए नीचे दीया गया लिंक के लाइक फॉलो और सब्सक्राइब कर लें.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, और हमें Twitter और YouTube पर फॉलोकरें)

Exit mobile version