फारूक अब्दुल्ला बोले- सिर्फ हिंदुओं के नहीं, भगवान राम सबके हैं

गैर भारतीय जनता पार्टी दलों के बीच एकता के मुद्दे पर नेशनल कांफ्रेंस चीफ ने कहा, हम आम लोगों के लिए लड़ेंगे और मरेंगे लेकिन हम सब एकजुट रहेंगे.

फारूक अब्दुल्ला बोले- सिर्फ हिंदुओं के नहीं, भगवान राम सबके हैं

गैर भारतीय जनता पार्टी दलों के बीच एकता के मुद्दे पर नेशनल कांफ्रेंस चीफ ने कहा, हम आम लोगों के लिए लड़ेंगे और मरेंगे लेकिन हम सब एकजुट रहेंगे.

प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के एक बयान की चर्चा खूब हो रही है. फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार (23 मार्च) को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पार्टी सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए राम के नाम का इस्तेमाल करती है, लेकिन राम अकेले हिंदुओं के भगवान नहीं हैं.

और पढ़े : सलमान खान को जान से मारने की धमकी वाले ईमेल का यूके से जुड़ा है लिंक

पैंथर्स पार्टी की ओर से उधमपुर में आयोजित एक रैली में अब्दुल्ला ने कहा, “राम सिर्फ हिंदुओं के भगवान नहीं हैं. कृपया इस धारणा को अपने दिमाग से निकाल दें. भगवान राम उनमें आस्था रखने वाले सभी लोगों के भगवान हैं, फिर चाहे वे मुसलमान हों या ईसाई, अमेरिकी हों या रूसी.”

Exit mobile version