मुम्बई में किसानों की महापंचायत आज

एमएसपी (MSP) पर कानूनी प्रावधान और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को पद से हटाए जाने की मांग के साथ ही किसानों से जुड़ी विभिन्न मांगों पर चर्चा होगी।

मुम्बई में किसानों की महापंचायत आज

ज्योति कुमारी की रिपोर्ट दिल्ली: आज ‘किसान मजदूर महापंचायत’ का आयोजन मुंबई के आजाद मैदान में किया जाएगा। इसमें एमएसपी (MSP) पर कानूनी प्रावधान और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को पद से हटाए जाने की मांग के साथ ही किसानों से जुड़ी विभिन्न मांगों पर चर्चा होगी।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के अनुसार सभी फसल पर एमएसपी की मांग, स्वामीनाथन रिपोर्ट के कार्यान्वयन, बेरोजगारी और अन्य कृषि संबंधी मांगों पर चर्चा होगी। राकेश टिकैत ने कहा कि मोर्चा की ओर से 29 नवंबर को आयोजित किया मोर्चा वापस ले लिया है। बाकी आंदोलन पहले की तरह ही जारी रहेगा।

किसानों की महापंचायत पर बोलते हुए राकेश टेकैत ने कहा कि किसानों और मज़दूरों के विषयों पर चर्चा होगी। दिल्ली में आंदोलन में यहां से कैसे मदद की जाएगी, ये सब विषय रहेंगे। ये बैठकें हमें पूरे देश में करनी पड़ेंगी।  इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली में भी बैठक की थी जिसके बाद इसके नेता रंजीत सिंह राजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य सरकारों और रेलवे से किसानों के खिलाफ आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए केस वापस लेने को कहना चाहिए। किसानों ने 29 नवंबर को संसद भवन तक अपने ट्रैक्टर मार्च निकालने के आयोजन को फिलहाल स्थगित कर दिया है। किसानों के इस फैसले से सरकार को राहत मिली है।

Exit mobile version