ED अफसरों की पिटाई से कान के पर्दे फटे

AAP का आरोप- थर्ड डिग्री टॉर्चर कर बयान लिखवा रही एजेंसी

ED अफसरों की पिटाई से कान के पर्दे फटे

AAP का आरोप- थर्ड डिग्री टॉर्चर कर बयान लिखवा रही एजेंसी

पूनम की रिपोर्ट इंदौर : आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि ED के अफसर थर्ड डिग्री टॉर्चर कर लोगों से जबरन बयान लिखवा रहे हैं। ED ने चंदन रेड्‌डी नाम के व्यक्ति को इतना पीटा कि उनके कान के पर्दे फाड़ दिए। संजय ने रेड्‌डी की मेडिकल रिपोर्ट भी दिखाई।

और पढ़े : पलवल में चलती स्कूल बस में आग लगी

चंदन रेड्‌डी ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। इसमें लिखा है कि ED के अफसरों ने मुझसे उन कागजातों पर दस्तखत कराया, जिनकी जानकारी मुझे नहीं थी, जो फैक्ट मुझे पता नहीं थे। दस्तखत न करने पर इतना मारा कि मेरे कान के पर्दे फट गए।

Exit mobile version