डॉ. मोहन यादव बोले- कोई भी योजना बंद नहीं होगी

विधानसभा में कहा- लाड़ली लक्ष्मी समेत सभी योजनाओं के लिए पर्याप्त धन राशि

डॉ. मोहन यादव बोले- कोई भी योजना बंद नहीं होगी
विधानसभा में कहा- लाड़ली लक्ष्मी समेत सभी योजनाओं के लिए पर्याप्त धन राशि
पूनम की रिपोर्ट मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) के सीएम बनने के बाद से यह सवाल लोगों के जहन में था कि बीजेपी शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के दौरान शुरू की गई लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojna) को जारी रखेगी या नहीं. अब खुद सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में जानकारी दी कि लाडली बहना सहित कोई योजना बंद नहीं की जाएगी. सभी योजनाओं के लिए सरकार के पास पर्याप्त धनराशि है. दरअसल, राज्यपाल के अभिभाषण में लाडली बहना योजना का ज़िक्र नहीं किया गया था.

सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में विधानसभा सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन दिया. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी और साथ ही बीजेपी की सरकार के दौरान हुए कार्यों का भी जिक्र किया. मोहन यादव ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, ”बीजेपी ने मजदूर परिवार के बच्चे को मुख्यमंत्री पद तक का पहुंचाया. इसके लिए राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताता हूं. यह लोकतंत्र की खूबसूरती है.’

 

खबरे और भी है
ED के सामने पेश नहीं होंगे केजरीवाल

 

Exit mobile version