मुंबई ब्यूरो : वेब प्लेटफॉर्म पर यूं तो कई ऐतिहासिक कहानियों को लेकर निर्माता दर्शकों के बीच पहुंच चुके हैं। जैसे एमएक्स कीरामयुग, छत्रसाल और एएलटी बालाजी की पौरुषपुर जैसी कहानियां। लेकिन डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज हुई हालिया वेब सीरीजद एम्यापर इनसे कैसे अलग है। क्या 8 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज को देखा जाए या नहीं, आइए देखते हैं।
क्या है कहानी?
वेब सीरीज की कहानी बाबर (कुणाल कपूर) की है। जिस पर 14 साल की उम्र में ही अपने पिता के निधन के बाद तख्त को संभालने कीजिम्मेदारी आ जाती है। और फिर कैसे वो उज्बेकिस्तान के फरगाना वैली से लेकर काबुल और आखिर में हिंदुस्तान पर फतह हासिलकरता है। इस बीच उसे कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ये इस वेब सीरीज की कहानी है।
क्या है खास?
इस वेब सीरीज की सबसे बड़ी खासियत है इसकी विशालता। वेब शो को बड़े स्तर पर बनाने के लिए मेकर्स ने वीएफएक्स, कैमरा वर्क, सेट डिजाइनिंग, कॉस्ट्यूम्स, एक्शन की कोरियोग्राफी जैसी तकनीकी बातों पर बेहद बारिकी से काम किया है। जिसकी वजह से ये वेबसीरीज बेहद शानदार और उम्दा बन पड़ी है। फिल्म में कुणाल कपूर के साथ–साथ डिनो मोरिया, शबाना आजमी, दृष्टि धामी, इमादशाह, राहुल देव, आदित्य सील जैसे दमदार सितारे हैं जो अपनी एक्टिंग से इस वेब सीरीज में चार चांद लगा देते हैं।
कहां रह गई कमी?
इस वेब सीरीज की सबसे बड़ी कमी शो के लीड स्टार कुणाल कपूर की ढीली एक्टिंग है। वो मुगल एम्पायर बाबर की शख्सियत मेंकमतर दिखे हैं। शो में शहबानी के किरदार में नजर आए डिनो मोरिया उन पर भारी पड़ते दिखे हैं। जिसकी हैवानियत शो पूरा खत्म होनेके बाद भी लोगों के जहन से नहीं उतरती। शयबानी के किरदार में डिनो मोरिया ने कमाल का काम किया है। उनके साथ ही दृष्टि धामी, शबाना आजमी और राहुल देव भी दर्शकों को पलके झपकने का मौका नहीं देते। इसके अलावा शो में एडिटिंग के स्तर पर कमी रह गईहै। कुछेक सीन्स काफी लंबे हैं जिन्हें छोटा कर क्रिस्पी बनाया जा सकता था। जबकि स्क्रिप्टिंग पर भी थोड़ा और काम करने की जरूरतथी। जिसमें बाबर की कहानी को और विस्तार के साथ दिखाया जा सकता था।
बीएल का फैसला
इन कमियो के बावजूद द एम्पायर दर्शकों को अतीत के हिंदुस्तान के बारे में जानने का मौका देती है। वेब सीरीज में कुछ बेहतरीनडायलॉग्स, बेहतरीन स्क्रीनप्ले और विशाल सेट्स के साथ–साथ सहकलाकारों की शानदार एक्टिंग ने बाबर को बुरी तरह गिरने से बचालिया है। निखिल आडवाणी के गाइडेंस में बनी ये वेब सीरीज एक बार जरूर देखी जा सकती है। हम इस शो को 5 में से पूरे 3 स्टार्स देतेहैं।