उत्तर प्रदेश ब्यूरो : उत्तर प्रदेश में डेंगू और वायरल बुखार का कहर थम नहीं रहा है. फिरोजाबाद में अब तक कई बच्चों समेत 62 सेअधिक लोगों की मौत हो चुकी है. मथुरा और मेरठ में भी डेंगू के मरीज हैं. पूरे यूपी में अब तक 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. वहीं, मथुरामें 15 से ज्यादा मौतें हुई हैं. मेरठ में डेंगू के नए मरीज चिंता बढ़ा रहे हैं. करीब 80 मरीज अब भी अस्पताल में भर्ती हैं.
यहां जिला प्रशासन डेंगू की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने में जुटा है. इसके अलावा वाराणसी में डेंगू के मामले कम हैं, लेकिन यहां वायरल बुखार के मरीजों की संख्या अधिक है.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में लगातार डेंगू के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. शनिवार को 17 मरीज मिलने से जिले में डेंगू के मरीजों कीसंख्या 150 के पास पहुंच गई है. मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मेरठ में 84 एक्टिव केस हैं जबकि 75 मरीज स्वस्थहोकर घर वापस लौट गए हैं. अगर कल की बात करें तो डेंगू के 17 नए मरीज मेरठ में मिले थे. उन्होंने कहा कि लोग पहले के मुकाबलेज्यादा जागरूक हो रहे हैं. हर जगह लोगों ने साफ सफाई रखनी शुरू कर दी है.