दिल्ली LG ने केजरीवाल को हाथ से पीछे किया

यूनिवर्सिटी कैंपस उद्घाटन में तनातनी CM के भाषण में मोदी-मोदी के नारे लगे

दिल्ली LG ने केजरीवाल को हाथ से पीछे किया
यूनिवर्सिटी कैंपस उद्घाटन में तनातनी CM के भाषण में मोदी-मोदी के नारे लगे
पूनम की रिपोर्ट दिल्ली में गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन करने के दौरान उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाथ से पीछे कर दिया। जैसे ही शिलापट के उद्घाटन के लिए केजरीवाल आगे आने लगे तो सक्सेना ने उन्हें हाथ से इशारा करके पीछे हटने को कहा। हालांकि दोनों ने साथ में उद्घाटन किया।

उद्घाटन के बाद जब केजरीवाल ने समारोह में भाषण देना शुरू किया तो वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। केजरीवाल ने भाषण रोक कर कहा- मेरा आप सब से हाथ जोड़कर निवेदन है कि मेरी बात पांच मिनट सुन लीजिए। अगर अच्छी न लगे तो छोड़ देना। हालांकि नारे लगाने वाले नहीं माने।LG ऑफिस की तरफ से जानकारी दी गई कि वे गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन सुबह 11 बजे करेंगे। इसके बाद सुबह 7:22 बजे आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया कि CM केजरीवाल 10:30 बजे कैंपस का इनॉगरेशन करेंगे।

इसके बाद भाजपा और आप कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी में जुटने लगे। हंगामे के आसार के चलते लिए यूनिवर्सिटी में फोर्स तैनात की गई थी। यूनिवर्सिटी में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। इस हंगामे के बीच मुख्यमंत्री और LG ने कैंपस का उद्घाटन किया।आम आदमी पार्टी की शिक्षा मंत्री आतिशी ने यूनिवर्सिटी की फोटो ट्वीट करते हुए कहा कि हर बच्चे तक विश्वस्तरीय उच्च शिक्षा पहुंचाने के क्रम में अरविंद केजरीवाल 8 जून को GGSIP यूनिवर्सिटी के नए ईस्ट कैंपस का उद्घाटन कर इसे देश को समर्पित करेंगे। यह कैंपस मनीष सिसोदिया के सपने और सालों की मेहनत का नतीजा है, जो युवाओं को 21वीं सदी में तरक्की करने के लिए तैयार करेगा।

 

खबरे और भी है
मुख्तार गैंग के शूटर जीवा की लखनऊ कोर्ट में हत्या

 

Exit mobile version