बच्चे को किस करने पर दलाई लामा ने माफी मांगी

बयान जारी हुआ- धर्मगुरु अक्सर मासूम और मजाकिया अंदाज में लोगों से शरारत करते हैं

बच्चे को किस करने पर दलाई लामा ने माफी मांगी

बयान जारी हुआ- धर्मगुरु अक्सर मासूम और मजाकिया अंदाज में लोगों से शरारत करते हैं

प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : बच्चे को किस करने के मामले में आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने सोमवार को माफी मांग ली। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि अगर उनके शब्दों से बच्चे या उसके परिवार की भावनाएं आहत हुई हैं तो वो माफी मांगते हैं। दलाई लामा ने कहा कि वे दुनियाभर में अपने सभी समर्थकों से माफी मांगते हैं।

और पढ़े : पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा स्थल पर जमकर मारपीट

ऑफिशियल स्टेटमेंट में लिखा गया- दलाई लामा अक्सर मासूम और मजाकिया अंदाज में लोगों से शरारत करते हैं। कई बार ऐसा पब्लिक प्लेस और वीडियो के सामने भी है। हालांकि इस घटना पर वो माफी मांगते हैं। वीडियो किस वक्त का है और कहां पर यह घटना हुई, यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Exit mobile version