केंद्र बोला-सेम सेक्स मैरिज पर फैसला संसद का काम
कोर्ट इससे दूर रहे, सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता की मांग एलीट क्लास की सोच
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : केंद्र सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि सेम सेक्स मैरिज को वैध ठहराए जाने की डिमांड सिर्फ शहरी एलीट क्लास की है। इससे आम नागरिकों के हित प्रभावित होंगे। सरकार ने कहा कि इस पर फैसला करना संसद का काम है। कोर्ट को इस पर फैसले से दूर रहना चाहिए।
और पढ़े : कर्नाटक के पूर्व CM जगदीश शेट्टार कांग्रेस में शामिल
केंद्र ने सेम सेक्स मैरिज पर दूसरा हलफनामा पेश किया और इसके पक्ष में दायर याचिकाओं पर सवाल उठाया है। सरकार ने कहा कि यह केवल शहरी एलीट क्लास का नजरिया है और इन याचिकाओं का मकसद ऐसी शादी को सिर्फ सामाजिक स्वीकार्यता दिलाना है।