
चुनाव के लिए कुछ भी करेगी बसपा, अपनी सरकारों के काम गिनाने में जुटी मायावती
प्रीति कुमारी की रिपोर्ट लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने मिशन 2022 के लिए अपने चुनावी एजेंडा को साफ कर दिया है। बता दें पूर्व मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा है कि यूपी में बसपा की चार सरकारों का कामकाज लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी इसके लिए उन्होंने चुनावी फोल्डर जारी कर दिया है, जिसे कार्यकर्ता सभी विधानसभा क्षेत्रों में हर घर-घर जाकर बाटेंगे।
आरक्षित सीटों पर जीत का माया ने खींचा खाका
मायावती ने प्रदेश विधानसभा के आरक्षित 86 सीटों पर जीत की रणनीति बनाई है, उन्होंने खाके से संबंधित विस क्षेत्र के अध्यक्षों के साथ बैठकर कर ये विश्वास जताया कि वर्ष 2007 की तरह वर्ष 2022 में भी आरक्षित सीटों पर बसपा पार्टी को जीत मिलेगी।
मायावती ने कहा कि बसपा का चुनावी प्रचार 7 सितंबर को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के साथ ही शुरू हो चुका है, और इसी के साथ ये भी कहां कि किसानों का आंदोलन इसलिए अभी भी जारी है क्योंकि उनकी कुछ अन्य जायज मांगों पर सरकार खामोश बैठी है, बता दें कि बुंदेलखंड विकास मंच का बसपा में विलय हो गया है, जिसके बाद से कई नेताओं ने बसपा की सदस्यता भी ली है, बता दें महासचिव सतीश मिश्र के कार्यालय पर बसपा सुप्रीमो मायावती के विचारों से प्रेरित हो बुंदेलखंड विकास मंच अध्यक्ष विकास झा ने इस विलय की घोषणा की है।