तीर्थंकर मुखर्जी, कोलकाता : 22 दिसम्बर 2021 को लगभग 1745 बजे मुर्शिदाबाद (Murshidabad) जिले के सीमावर्ती इलाके मेंतैनात सीमा चौकी खण्डवा, 78 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल (BSF), क्षेत्रीय मुख्यालय मालदा के इलाके में खुफिया विभाग कीविश्वस्त सूचना के आधार पर जवानों ने कुछ भारतीय ड्रग तस्करों को बॉर्डर रोड के किनारे पर लगे इंप्रोवाइज तारबंदी के ऊपर से छोटाप्लास्टिक का थैला बांग्लादेश की तरफ फैंकते हुए देखा। जवानों ने तस्करों को चेतावनी देकर रुकने की हुंकार भरी लेकिन तस्करों के नरुकने पर जवान ने एक राउंड पम्प एक्शन गन से फायर किया। परिणामस्वरुप दोनों तरफ के तस्कर मौके से समान छोड़ कर भागनिकले। इलाके की अच्छे तरह से छान–बीन करने पर एक थैले मे लगभग 1.2 किग्रा ब्राउन रंग का पाउडर (हेरोइन) बरामद हुआ। जब्तहेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार मे कीमत लगभग 2,50,00000 रुपये हैl
बीएसएफ का खुफिया विभाग यह जानकारी जुटाने में लगा है कि जब्त सामान के पीछे किसका हाथ है।
जब्त हेरोइन को अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना लालगोला को सौंपा जा रहा है|
बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर (BSF South Bengal Frontier) की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया कि तस्करतस्करी करने के लिए नित नए नए तरीके अपनाते रहते हैं लेकिन बीएसएफ के जवानों की सतर्कता के आगे तस्करों के मंसूबे ध्वस्त करदिए जाते है। मुख्यालय ने साफ कर दिया है कि किसी भी हाल में अपने इलाके से तस्करी होने नहीं देंगे।