
तीर्थंकर मुखर्जी, कोलकाता– दिनांक 16 फरवरी, 2022 को लगभग1100 बजे सीमा चौकी एम० एस० पुर , 70 वीं वाहिनी के ड्यूटी परतैनात जवानों ने अपने इलाके से एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तारकिया है। गिरफ्तार बांग्लादेशी महिला की पहचान श्रीमती शेळानूर (उम्र40 वर्ष), पत्नी – स्व० नजीर हुसैन, गांव– घोषालदा, थाना–शिवगंज, जिला–चपाईनवाबगंज (बांग्लादेश) के रूप में हुई।
खेत में काम करते अनजाने में लांघी अंतर्राष्ट्रीय सीमा, बीएसएफ ने जांच पड़ताल कर बीजीबी को सौंपा :
गिरफ्तार बांग्लादेशी महिला ने बताया कि वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है और खेत में मजदूरी का काम करअपना जीवन यापन करती है| हमेशा की तरह 16 फरवरी को काम करते हुए उसे नहीं पता था कि वह भारतीय सीमा मेंप्रवेश कर गयी है, और अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गयी।
गिरफ्तार की गई बांग्लादेशी महिला को फ्लैग मीटिंग कर सद्भावना के रूप में बीजीबी को सौंप दिया गया है।
बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि हमारे जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवैधघुसपैठ के साथ–साथ किसी भी प्रकार से सीमा पार करने वाले लोगों पर भी पैनी नजरबनाकर रखते हैं। बीएसएफ की महिला प्रहरियों ने गिरफ्तार की गई बांग्लादेशी महिला कीजांच पड़ताल के बाद सद्भावना के रूप में सुरक्षित बीजीबी, बांग्लादेश को सौंप दिया है।
(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, और हमें Twitter और YouTube पर फॉलोकरें)