BSF ने पकड़ी 38 करोड़ की हेरोइन

अमृतसर में भारत-पाक बॉर्डर पर रात को सुनी ड्रोन की आवाज; सर्च के दौरान मिली खेप

BSF ने पकड़ी 38 करोड़ की हेरोइन
अमृतसर में भारत-पाक बॉर्डर पर रात को सुनी ड्रोन की आवाज; सर्च के दौरान मिली खेप
प्रिया की रिपोर्ट
पंजाब के साथ लगती भारत-पाकिस्तान सरहद पर होने वाली हेरोइन तस्करी को एक बार फिर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने रोका है। अमृतसर में जवानों को तकरीबन 35 करोड़ रुपए की हेरोइन मिली है। जिसे पाकिस्तानी तस्करों की तरफ से भेजा गया था।

BSF के मुताबिक 2-3 जून की मध्य रात्रि को जवान सरहद पर गश्त कर रहे थे। तभी गांव राय के करीब उन्हें ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने ड्रोन की मूवमेंट पर नजर रखनी शुरू कर दी। इसी दौरान ड्रोन द्वारा कुछ फेंके जाने का एहसास हुआ।जवानों ने सीनियर को इसकी जानकारी दी और एरिया को सील कर सर्च अभियान शुरू कर दी। तभी उन्हें खेतों में एक बड़ा पीले रंग का पैकेट मिला।जवानों ने पैकेट को खोला तो उसमें से 5 पैकेट मिले, जिसमें हेरोइन थी। इसका वजन 5.5 किलो था। जिसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। पकड़ी गई हेरोइन की इंटरनेशनल वैल्यू तकरीबन 38 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।

 

खबरे और भी है
इस एक्टर का खुलासा, एक ही वक्त पर दो एक्ट्रेस को किया Kiss

 

Exit mobile version