BSF ने अवैध घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 10 घुसपैठियों को किया गिरफ्तार

सीमा चौकी पंचबेरिया, 107 वीं वाहिनी के सतर्क जवानों ने जिला उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाके मैंअवैध घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए 04 भारतीय तथा 06 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तारकिया।

तीर्थंकर मुखर्जी, कोलकाता 22 जनवरी, 2022 को खुफिया सूचना के आधार पर सीमा चौकी पंचबेरिया के जवानों नेअंतराष्ट्रीय सीमा के निकट एक विशेष घात लगाया गया और सुबह के लगभग 0200 बजे जवानों को बांग्लादेश कीतरफ से संदिग्ध व्यक्तियों की हरकत दिखायी दी जो कि अंतराष्ट्रीय सीमा को अवैध तरीके से लांघ कर भारत मैं प्रवेशकरने की फिराक में थे। इस पर जवानों ने तुरंत उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों को पहचान:-

(i) स्वप्न कुमार रॉय, पुत्रविमल इंदु रॉय , उम्र – 56 वर्ष, ग्रामगुप्तोमारी, पोस्टशादीचारी, थानानौटिया घाटा, जिलाखुलना, बांग्लादेश।

(ii) निषार शैख़, उम्र – 32 वर्ष, पुत्रनाजिम शैख़, ग्रामपतीसारी, पोस्टजमील डागां, थानाकालिया, जिलानरैल, बांग्लादेश।

(iii) शीसुमाला रॉय, पत्नीस्वर्गीय अमर रॉय, ग्रामकमलापुर, पोस्टवाजिदपुर, थानाराजोर, जिलामदारीपुर, बांग्लादेश।

(iv) कुमारी माया रॉय (उम्र – 17 वर्ष), पुत्रीस्वर्गीय  कचान तरफदार, ग्रामबारीसल, पोस्टवाजिदपुर , थानाराजोर, जिलामदारीपुर , बांग्लादेश।

(v) खादी जाबेगो(उम्र – 22 वर्ष)

पुत्रीस्वर्गीय अमर रॉय, ग्रामकमलापुर, पोस्टवाजिदपुर, थानाराजोर, जिलामदारीपुर, बांग्लादेश।

(vi) खदीजा बेगम(उम्र – 18 वर्ष)

पुत्रीस्वर्गीय अमर रॉय, ग्रामसुहागी, पोस्टखुसीपारा, थानाईसारगंज, जिलामाईमेनसिंग, बांग्लादेश।

(vii) शैख़ हसन(उम्र – 27 वर्ष)

पुत्रशैख़ अब्दुल्ला, ग्राममगलमपुर, पोस्टचिरकोना, जिलाबर्धमान, पश्चिम बंगाल.

(viii) राबिया सेदी(उम्र – 30  वर्ष),पत्नीशैख़  हसन, ग्राममंगलमपुर, पोस्टचिरकोना, जिलाबर्धमान, पश्चिमबंगाल.

(ix) साहेब अली शैख़, (उम्र – 40  वर्ष), पुत्रसादिक  शैख़, , ग्राममीरा रोड, पोस्टलोधी कॉंप्लेक्स, थाना + जिलाथाने, भारत.

(x) आसमा गाजी,(उम्र – 30 वर्ष)

पत्नीअमीर गाजी, ग्रामफूट पाथ, थानाभरूड, जिलासूरत, गुजरात।

स्वप्न कुमार रॉय ने बताया कि वह 2011 में भारत आया था और सागर रूरल हॉस्पिटल में काम कर रहा था और 2012 मेंवर्धमान में शादी भी कर चुका है. मीशेर शैख़ ने बताया कि वह बचपन से ही महाराष्ट्र में रह रहा है और वहाँ राजमिस्त्री काकार्य कर रहा था। वह 2018 में बांग्लादेश वापस चला गया था। उसने वापस भारत आने के लिए एक आकाश नाम केएक बांग्लादेशी दलाल को 17,000 टका दिया था।

शीशुमाला रॉय ने बताया कि उसका बेटा जिसका नाम अनुपम दास है तेहटा, जिलानदिया मैं रहता है और वह उस सेमिलने जा रही थी इस काम के लिए उसने बोयरा के एक दलाल अभिजीत को 15000 रुपए दिए थे। उसके साथ मेंउसकी नातिन माया रॉय भी थी। खदीजा बेगम ने बताया कि वह ढाका में  घरों में काम करती थी और एक अच्छे काम कीतलाश में वह भारत रही थी इस काम में कोलकाता में रहने वाला राजू नाम का एक दलाल उसकी मदत कर रहा था।उसके साथ में उसकी दोस्त खिडिजिया बीवी भी भारत में काम की तलाश में रही थी.

शैख़ हसन ने बताया कि वह अप्रैल 2021 में बांग्लादेश अपनी बीमार नानी तथा अपनी पत्नी राबिया सिद्दीकी  से मिलनेगया था। उसकी पत्नी के पास पासपोर्ट नही था अतः उन्होंने भारत आने के लिए उसने एक दलाल को 17000 टका दियाथा। साहेब अली शैख़ ने बताया कि वह बचपन से ही अपने मां बाप के साथ महाराष्ट्र में रह रहा है और वहां पर वहराजमिस्त्री का कार्य कर रहा है. वह बांग्लादेश में अपने रिश्तेदारों से मिलने गया था और आज वापस भारत रहा थाउसके साथ एक अन्य बांग्लादेशी महिला आसमा गाजी भी काम की तलाश में भारत रही थी।

सभी गिरफ्तार किए गए घुसपैठियों को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए बागदा पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है।

जन संपर्क अधिकारी, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने बताया कि भारतबांग्लादेश सीमा पर अवैध आवागमन की घटनाओं कोरोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल कड़े कदम उठा रहा है और उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी हाल में वे अपनेइलाके में अंतराष्ट्रीय सीमा पर अवैध आवागमन  नही होने देंगे।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, और हमें Twitter और YouTube पर फॉलोकरें)

Exit mobile version