कोहिनूर की प्रदर्शनी लगाएगा ब्रिटेन का शाही परिवार

लंदन ऑफ टॉवर में रखा जाएगा ‘कोहिनूर’, हर कोई निहार सकेगा इसकी खूबसूरती

कोहिनूर की प्रदर्शनी लगाएगा ब्रिटेन का शाही परिवार

लंदन ऑफ टॉवर में रखा जाएगा ‘कोहिनूर’, हर कोई निहार सकेगा इसकी खूबसूरती

पूनम की रिपोर्ट इंदौर : दनः विश्व प्रसिद्ध कोहिनूर हीरा को लेकर दुनियाभर में हमेशा चर्चा होती रही है. कोहिनूर को लेकर अलग-अलग दावे भी किए जाते रहे हैं. अब ब्रिटेन के महलों का प्रबंधन करने वाली संस्था हिस्टोरिक रॉयल पैलेसेज ने कहा है कि इस हफ्ते इसे आम जनता के लिए रखा जाएगा. नई ज्वेल हाउस में चीजों और दृश्य अनुमानोंके संयोजन के जरिए कोहिनूर के इतिहास और इसकी खूबसूरती के बारे में बताया जाएगा.भारत की ओर से विवादित औपनिवेशिक युग के कोहिनूर हीरे पर अपना हक जताया जाता रहा है, लेकिन अब इसे मई में आम जनता के लिए टॉवर ऑफ लंदन में ब्रिटेन के क्राउन ज्वेल्स में प्रदर्शनी के लिए रखा जाएगा. नई महारानी कैमिला ने अपने ताज में कोहिनूर को शामिल करने से इनकार कर दिया. इसके बाद अब इसे शाही खजाने में रख दिया गया.

और पढ़े : CM अशोक गहलोत ने की राजस्थान में 19 नए जिले बनाने की घोषणा

अपनी खूबसूरती के लिए चर्चित कोहिनूर हीरा, जो अभी दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मां के ताज में लगा हुआ है, हालांकि ब्रिटेन की नई महारानी कैमिला ने इस साल छह मई को अपने पति महाराजा चार्ल्स तृतीय के साथ होने वाली ताजपोशी के लिए में इसे शामिल नहीं किया है, उन्होंने जिस ताज का चयन किया है, उसमें इस विवादित कोहिनूर हीरा को शामिल नहीं किया गया है.एचआरपी ने प्रदर्शन को लेकर नए कार्यक्रम के लेकर कहा, “कोह-ए-नूर का इतिहास, जो अभी महारानी एलिजाबेथ द क्वीन मदर के ताज में लगा हुआ है, को आम जनता के दीदार के लिए रखा जाएगा.” उसकी ओर से आगे कहा गया, “चीजों और दृश्य अनुमानों के संयोजन के जरिए इस कीमती पत्थर को दुनिया के सामने रखा जाएगा, जिसे जीत का प्रतीक माना जाता रहा है. इससे पहले यह कोहिनूर मुगल सम्राटों, ईरान के शाहों , अफगानिस्तान के अमीरों और सिख महाराजाओं समेत कई लोगों के पास रहा है.

 

Exit mobile version