शाहजहांपुर में राम गंगा नदी पर बना पुल ढह गया

हादसे के वक्त पुल पर एक कार गुजर रही थी जो कि बीच में ही फंस गई कार सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं

शाहजहांपुर में राम गंगा नदी पर बना पुल ढह गया

ज्योति कुमारी की रिपोर्ट दिल्ली: उत्तर प्रदेश के जलालाबाद में रामगंगा नदी पर बना कोलाघाटा पुल सोमवार सुबह टूट गया। यह पुल के काफी देर रात में टूटकर गिरा जिस कारण इसमें कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। हादसे के वक्त पुल पर एक कार गुजर रही थी जो कि बीच में ही फंस गई कार सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इस हादसे के कारण शाहजहांपुर-बदायूं मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है।

बीते कुछ वर्ष से इसकी हालत जर्जर होने लगी थी कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत भी की थी जिसके बाद इस पुल की मरम्मत महीने भर पहले ही कराई गई थी। इस पुल से लखनऊ से आने वाले वाहन शाहजहांपुर, बदायूं, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली जाते हैं। जलालाबाद से मिर्जापुर को जोडऩे के लिए रामगंगा नदी पर करीब 13 वर्ष पहले बना सड़क का पुल सोमवार को ढह गया। वर्ष 2008 में कालाघाट पुल को 11 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था।

Exit mobile version