सीमा सुरक्षा बल ने अपनी सतर्कता दिखाते हुए बांग्लादेशी मवेशी तस्कर को किया गिरफ्तार, 4 किलो गांजा भी जब्त

प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम- जाहिद हुसैन, पिता का नाम- मोहम्मद अबुल हुसैन, गांव- वानुकर(मीरगंज), जिला - राजशाही (बांग्लादेश) बताया।

तीर्थंकर मुखर्जी, कोलकाता : दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत आने वाली 141वीं बटालियन के जवानों ने, दिनांक 09 सितंबर 2021 रात्रि को लगभग 0825 बजे , खुफिया विभाग की सूचना के आधार पर सीमा चौकी खास महल के क्षेत्र मेंएंबुश लगाकर बांग्लादेशी मवेशी तस्कर को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह 02 मवेशियों की तस्करी करने की फिराक में था।

प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने अपना नामजाहिद हुसैन, पिता का नाममोहम्मद अबुल हुसैन, गांववानुकर(मीरगंज), जिलाराजशाही (बांग्लादेश) बताया।

उसनें यह भी बताया कि, आज अपने तीन साथियों (1) राना शेख, गांवकाकमारी (मुर्शिदाबाद), (2) उज्जल शेख,गांवटिकटिकीपाडा (मुर्शिदाबाद)   (3) सूबेदार शेख ,पिता का नाम आलमगीर शेख ,गांवटिकटिकीपाडॉ (मुर्शिदाबाद), केसाथ मिलकर पद्मा नदी के रास्ते इन मवेशियों की तस्करी करना चाहता था तथा इन मवेशियों को बांग्लादेश में गोरूब्यापारी, गांवअतरपाड़ा, कुश्तिया( बांग्लादेश) को सौंपना था।

उधर दूसरी घटना भी 141वीं वाहिनीं  की सीमा चौकी नर्सरीपाडा के इलाके में हुई, हालांकि सीमा सुरक्षा बल की खुफियाविभाग को, इस बात की भनक लग गई थी कि, इस इलाके में  गांजे की तस्करी होने वाली है। तुरन्त सीमा सुरक्षा बल केजवानों को सतर्क कर दिया गया। अर्ध रात्रि को 4 से 5 तस्कर, तस्करी करने के मकसद से अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओरबढ़ना शुरू किए लेकिन बीएसएफ की सतर्क ड्यूटीऔर घेराबंदी को देखते हुए वह घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर भागनेको मजबूर हुए। तत्पश्चात बीएसएफ ने तलाशी शुरू की है परिणामस्वरूप  नशीले पदार्थों के कुछ  पैकेट मिले , जिनकोखोलने पर उनमें 04 किलो ग्राम गांजा निकला जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 40,000 रुपए आंकी गई है।

गिरफ़्तार मवेशी तस्कर और जब्त गांजा दोनो को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु संबंधित पुलिस थाने को सौंप दिया गया।

141वीं वाहिनीं के कमांडिंग ऑफिसर  नागेंद्र सिंह रौतेला, ने अपने जवानों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि हमारे जवानइलाके में अवैध घुसपैठ और तस्करी को रोकना संभव हो सका है।

Exit mobile version