अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी से कहा- _2025 तो छोड़ो
2050 का चुनाव भी नहीं जीत पाओगे’
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : दिल्ली विधानसभा में बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव लाई और फिर उसे वापस ले लिया. इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ऐसे समय में जब भाजपा की केंद्र सरकार ने देश में जनतंत्र को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी,
और पढ़े : पैपराजी पर कंगना रनोट ने कसा तंज
आज सदन की घटना महत्वपूर्ण है. भाजपा ने अविश्वास प्रस्ताव दिया था. लोगों को लगा कि ऐसे में कैसे लाएंगे जबकि आठ ही विधायक हैं और 14 ज़रूरी होते हैं. तब उन्होंने कहा था कि छह की व्यवस्था हो गई है. तब मैंने अपने सभी विधायकों से बात की, सबने कहा कि धमकियां आ रही हैं.