अनुराग ठाकुर बोले- क्रिएटिविटी के नाम पर गाली-गलौज बर्दाश्त नहीं
OTT पर बढ़ते अश्लील कंटेट को लेकर सरकार गंभीर है
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि क्रिएटिविटी के नाम पर गाली-गलौज, असभ्यता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। ओटीटी पर बढ़ते अश्लील कंटेंट की शिकायत पर सरकार गंभीर है। अगर इसको लेकर नियमों में कोई बदलाव करने की ज़रूरत पड़ी तो मंत्रालय पीछे नहीं हटेगा। अश्लीलता, गाली-गलौज रोकने के लिए हम सख्त कार्रवाई करेंगे।
और पढ़े : डीजे एजेक्स उर्फ अक्षय कुमार की लाश मिली
अनुराग ने नागपुर में रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बातें कहीं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन प्लेटफॉर्म को क्रिएटिविटी के लिए आजादी मिली थी, गाली-गलौज के लिए अश्लीलता के लिए नहीं। अगर कोई इसकी सीमा को पार करेगा तो यह कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। ऐसे मामलों पर कार्रवाई करने से सरकार पीछे नहीं हटेगी।