चोट लगने के बाद पहली बार फैंस से मिले अमिताभ

होममेड स्लिंग पहने हुए जलसा से फैंस को किया ग्रीट, बोले- दोबारा शुरू करूंगा काम

चोट लगने के बाद पहली बार फैंस से मिले अमिताभ

होममेड स्लिंग पहने हुए जलसा से फैंस को किया ग्रीट, बोले- दोबारा शुरू करूंगा काम

पूनम की रिपोर्ट इंदौर : अमिताभ बच्चन ने होममेड स्लिंग बैग पहने हुए फोटो शेयर की है। ‘प्रोजेक्ट के’ के सेट पर घायल होने के करीब तीन हफ्ते बाद रविवार शाम को अमिताभ ने जलसा से अपने फैंस को ग्रीट किया।सोमवार को उन्होंने अपने ब्लॉग पर स्लिंग बैग पहने फैंस को ग्रीट करते हुए फोटोज शेयर कीं।

और पढ़े : राहुल को सरकारी बंगला खाली करना होगा

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा- और काम चल रहा है। मेरे वेल विशर्स ने मुझे खूब सारा प्यार और आशीर्वाद दिया है। मुझे अभी भी प्यार मिल रहा है। इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। मैं आज होममेड स्लिंग और ग्रे कलर में हूं।

Exit mobile version