
श्री श्री महाबली हनुमान भक्त मण्डल के अध्यक्ष बने अमित सोनी
रातू रोड राँची की बैठक रविवार को माउंट मोटर इस्तिथ हनुमान मंदिर में हुई बैठक की अध्यक्षता आयुष राज वर्मा की अध्यक्षता में हुई उसमे आय ब्यय प्रस्तुत किया गया
राखी की रिपोर्ट रांची : श्री श्री महाबली हनुमान भक्त मण्डल रातू रोड राँची की बैठक रविवार को माउंट मोटर इस्तिथ हनुमान मंदिर में हुई बैठक की अध्यक्षता आयुष राज वर्मा की अध्यक्षता में हुई उसमे आय ब्यय प्रस्तुत किया गया एवं श्री श्री महाबली हनुमान भक्त मण्डल का कमिटी भंग कर 2023 में श्री रामनवमी महोत्सव एवं मंगलवरी सप्तमी अष्टमी नवमी धूम धाम से आयोजित करने का निर्णय लिया गया बैठक में 2023 के लिए पदाधिकारी गण का सर्वसम्मति से चयन किया गया जिसमे अध्यक्ष बने अमित सोनी , कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत सिंह,
और पढ़े : एकनाथ शिंदे जी और देवेंद्र फडणवीस जी ने तत्काल 10 करोड़ के प्रारंभिक कोष की घोषणा की है
कोषाध्यक्ष आयुष राज वर्मा,वरीय उपाध्यक्ष हर्ष श्रीवास्तव,रामावतार जायसवाल मनीष नायक ,मणिकांत कुमार (हर्ष ),कर्ण पाठक ,उपाध्यक्ष कुमार गौरव(राणा),कृष्णा राम,जय गणेश सोनी,सुन्दरम सिंह,अंशु तिर्की,शिबु चौहान, मोहित सोनी,अभिनाश यादव, मंत्री आशीष सोनी, जयन्त मुंजल सह मंत्री अंकित सोनी , पवन यादव , आयुष सोनी ,अंकित राज, बंटी सोनी ,मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता राजवीर चौधरी , सौरव कुमार , महामंत्री धीरज दयाल कुशवाहा,जुलूस प्रभारी कुकू नायक,विष्णु यादव,सुजीत,सन्तु यादव,आकाश सोनी , सोनू कुमार ,विशाल यादव,शाशक सोनी संरक्षक डॉ० अजित सहाय ,प्रदीप राय बाबु, गुलशन मिड्ढा,बिजय बर्मन,रामधन बर्मन,सागर वर्मा ,रवि कुमार पिंकू,संतोष गुप्ता , कुमार राजा,शंकर प्रसाद, गोपाल पारीक को बनाया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन आयुष राज वर्मा ने किया एवं अंत मे समिति के उपाध्यक्ष स्वर्गीय नितेश कुमार(मुकुल जी)के निधन पर 2 मिनट का मौन रहकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया