मां बनने के बाद एंग्जाइटी से जूझ रही हैं आलिया
मां बनने के बाद एंग्जाइटी से जूझ रही हैं आलिया हर हफ्ते ले रही हैं थैरेपी सेशन, बोलीं- महिलाओं के ऊपर बहुत प्रेशर होता है।
प्रिया की रिपोर्ट,इंदौर: आलिया भट्ट इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही जिंदगियों में बेहद बिजी चल रही हैं। ऐसे में वो काम के साथ-साथ अपनी बेटी राहा कपूर का ख्याल भी रख रही हैं। इस बीच आलिया ने हाल ही में बताया कि उन्हें इस बात की काफी चिंता होती है कि वो अच्छी तरह से राहा का ध्यान रख पा रही हैं या नहीं। इतना ही नहीं आलिया ने बताया रणबीर भी अपनी नन्हीं बच्ची को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहते हैं।
और पढ़े: राहुल गांधी की मेंगलुरु में आज रैली
आलिया ने मां बनने के बाद के चैलेंज पर बात की
वोग मैगजीन को दिए इंटरव्यू में आलिया ने कहा- ‘यह सोचकर मुझे चिंता होती है कि क्या मैं अपने बच्चे और काम के साथ सही कर रही हूं। क्योंकि महिलाओं पर दोनों चीजों को अच्छे तरीके से करते का दबाव होता है। यह पुराने समय से चलता आ रहा है कि एक बार जब महिलाओं को बच्चा हो जाता है, तो उन्हें अपने करियर को शहीद करना पड़ता है या उन्हें एक आदर्श मां नहीं माना जाता है।’