सलमान के बाद आमिर ने रणबीर से लगाई उम्मीद

चैंपियन्स के लिए किया अप्रोच, बिजी शेड्यूल के कारण सलमान ने छोड़ी फिल्म

सलमान के बाद आमिर ने रणबीर से लगाई उम्मीद
चैंपियन्स के लिए किया अप्रोच, बिजी शेड्यूल के कारण सलमान ने छोड़ी फिल्म
पूनम की रिपोर्ट साल की शुरुआत में यह खबर सामने आई थी कि आमिर फिल्म कैम्पियन्स(चैंपियन्स) में सलमान को बतौर एक्टर कास्ट करना चाहते हैं, दोनों के बीच इस रीमेक को लेकर बात चल रही थी। लेकिन अब सलमान ने इस फिल्म को करने ने इनकार कर दिया है, जिसके बाद अब आमिर ने रणबीर को अप्रोच किया है।

लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने फिल्मों से ब्रेक ले रखा है। पहले वो इस स्पेनिश फिल्म कैम्पियन्स (चैंपियन्स) में काम करने वाले थे, लेकिन अब बतौर एक्टर वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं और फिल्म के लिए अच्छे एक्टर की तलाश कर रहे हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर ने चैपियंस के हिंदी रीमेक में लीड रोल निभाने के लिए सलमान को अप्रोच किया था। इतना ही कहा जा रहा था मार्च तक फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडस्ट्री से जुडे़ एक सोर्स ने कहा- ‘सलमान खान कैम्पियन्स(चैंपियन्स) रीमके में काम करने के लिए काफी एक्साइटेड थे। हालांकि, बाद में सलमान को रियलाइज हुआ कि फिल्म उनके दूसरे प्रोजेक्ट्स के बीच आ रही है। डेट्स न मिल पाने के कारण, उन्हें फिल्म से बाहर होना पड़ा।’
और पढ़े
मणिपुर CM के साथ अमित शाह ने मीटिंग की

 

 

Exit mobile version