बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत
हरसिद्धि में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई. जबकि तकरीबन 25 का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत की खबर आ रही है. वहीं 25 अन्य अस्पताल में भर्ती बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मोतिहारी के लक्ष्मीपुर पहाड़पुर,हरसिद्धि में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई. जबकि तकरीबन 25 लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इससे पहले भी बिहार में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है.
और पढ़े : एंटीगुआ – बारबुडा कोर्ट ने मेहुल चोकसी के पक्ष में सुनाया फैसला
जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर बिहार पिछले दिनों ही बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था. सारण जिले में पिछले साल जहरीली शराब के सेवन से 40 लोगों की मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की एक रिपोर्ट को लेकर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. एनएचआरसी की इस रिपोर्ट में सारण जहरीली शराब कांड के लिए प्रशासन को दोषी ठहराया गया था.