महाराष्ट्र देश का एकमात्र राज्य है जो पशुधन का मुफ्त टीकाकरण करता है

महाराष्ट्र में पशुओं को मुफ्त में लगेगी लंपी वायरस की वैक्सीन, अगले हफ्ते उपलब्ध होंगे 50 लाख डोज

महाराष्ट्र देश का एकमात्र राज्य है जो पशुधन का मुफ्त टीकाकरण करता है

महाराष्ट्र में पशुओं को मुफ्त में लगेगी लंपी वायरस की वैक्सीन, अगले हफ्ते उपलब्ध होंगे 50 लाख डोज

प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : महाराष्ट्र में लंपी वायरस तेजी से मवेशियों को अपनी जद में ले रहा है. तेजी से फैलते इस वायरस को रोकने के लिए महाराष्ट्र पशुपालन विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को पशुओं के टीकाकरण में तेजी लाने को कहा है. पशुओं को यह टीका बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा. एक दावे के मुताबिक राज्य में लंबी वायरस से अब तक 43 पशुओं की मौत हो चुकी है.

और पढ़े : उज्जैन की सैर संवाददाता पूनम और प्रिया के साथ

पशुपालन और डेयरी विकास विभाग के राज्य आयुक्त सचिंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को टीकाकरण को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि लंपी त्वचा रोग की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने पशुओं के मुफ्त टीकाकरण का फैसला किया है, हम टीकाकरण के लिए 50 लाख शीशियों का उत्पादन कर रहे हैं अगले सप्ताह से टीके उपलब्ध होंगे.मुंबई में मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अपने पशु के टीकाकरण के लिए किसानों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. उन्होंने कहा कि हमें टीकाकरण के लिए 50 लाख शीशियां मिलेंगी. पशुपाल विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अब तक 1,755 गांवों में 5 लाख 51 हजार 120 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है और लंपी से संक्रमित 2,664 पशुओं में से इलाज के बाद 1,520 पशु ठीक भी हो चुके हैं.

Exit mobile version