ओडिशा में तीन ट्रेन टकराईं, 238 की मौत

बेपटरी कोरोमंडल एक्सप्रेस से दुरंतो टकराई, फिर मालगाड़ी से भिड़ी; 900 लोग घायल

ओडिशा में तीन ट्रेन टकराईं, 238 की मौत
बेपटरी कोरोमंडल एक्सप्रेस से दुरंतो टकराई, फिर मालगाड़ी से भिड़ी; 900 लोग घायल
प्रिया की रिपोर्ट
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम ट्रेन हादसे में 261 लोगों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी। एक्सीडेंट में 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए। हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शाम करीब 7 बजे हुआ। रेलवे के मुताबिक 650 लोगों को अस्पताल में एडमिट किया गया है। PM मोदी घटनास्थल पर जाएंगे। इससे पहले उन्हें हालात की समीक्षा की।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पहले शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस डिरेल हुई। इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलट गए। दूसरी तरफ से आ रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस इनसे टकरा गई। इसके बाद दोनों ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गईं। ये बोगियां दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से जा भिड़ी। कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन और कुछ बोगियां मालगाड़ी के ऊपर भी चढ़ गईं।

 

 

खबरे और भी है
BSF ने पकड़ी 38 करोड़ की हेरोइन

Exit mobile version