पुंछ में LoC के पास 3 घुसपैठिए पकड़े

प्रेशर कुकर में 10 किलो IED रखे थे; AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार और ड्रग्स बरामद

पुंछ में LoC के पास 3 घुसपैठिए पकड़े
प्रेशर कुकर में 10 किलो IED रखे थे; AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार और ड्रग्स बरामद
पूनम की रिपोर्ट जम्मू कश्मीर के करमारा सेक्टर में LOC के पास भारतीय सेना ने तीन आतंकवादियों को पकड़ा। ये तीनों 30 मई की रात खराब मौसम और बारिश का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना के जवानों ने फेंसिंग क्रॉस कर रहे तीनों आतंकियों पर फायरिंग की।

सेना ने इनके पास 10 किलो IED, AK-56 राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार और ड्रग्स बरामद किया है। फायरिंग में घायल एक आतंकवादी का पुंछ के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।पुंछ के गुलपुर इलाके में करमारा गांव में नियंत्रण रेखा पर सेना ने संदिग्ध गतिविधि देखी। इसके बाद रात करीब 4 बजे जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सेना की तरफ से एक्शन देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग में एक घुसपैठिए को पैर में गोली लगी। फायरिंग में सेना का एक जवान भी घायल हुआ है। सेना के मुताबिक इन तीनों को बॉर्डर पार से हथियार और ड्रग्स की खेप मिली थी। वे इसकी तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे, तभी सैनिकों ने उन्हें रोक लिया।

इनके पास AK राइफल, दो पिस्टल, छह ग्रेनेड, प्रेशर कुकर में रखा एक IED और हेरोइन के 20 पैकेट बरामद हुए हैं।
और पढ़े
राहत फतेह अली खान ने दिया सिद्धू मूसेवाला को ट्रिब्यूट

Exit mobile version