औरंगाबाद शहर के अहरी में तीन अज्ञात हथियार लैश अपराधियों ने सब्जी विक्रेता की दिनदहाडे़ गोली मारकर हत्या कर दी ।घटना मंगलवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र की है। दुकानदार की दिनदहाडे़ हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
सब्जी बेचने के दौरान हमला
मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के महुआ शहीद गांव निवासी मोहन मेहता का 28 वर्षीय पुत्र जीतेश कुमार मेहता के रुप में हुई है, जो सालों से शहर में सब्जी बेचने का काम करता था। जिस वक्त युवक को गोली मारी गई, उस वक्त भी युवक एक ग्राहक को सब्जी देकर पैसा ले रहा था।
इस दौरान तीन की संख्या में आ रहे अपराधियों ने सब्जी विक्रेता पर अंधाधूध फायरिंग कर दी। मृतक जीतेश को तीन गोली लगी, जिसमें सिर पर गोली लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से भाग निकलें।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी नगर थाने को दी। जिसके बाद सदर एसडीपीओ मनीष कूमार व नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार अपने पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद में भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एसडीपीओ मनीष कुमार ने बताया युवक को तीन अपराधियों ने गोली मारी है,पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।