18 जुलाई को NDA की दिल्ली में मीटिंग
नड्डा ने चिराग और मांझी को न्योता भेजा; इसी दिन विपक्षी दलों की बेंगलुरु में बैठक
पूनम की रिपोर्ट 2024 लोकसभा चुनाव से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपना कुनबा मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है।
18 जुलाई को भाजपा ने अपने NDA के सहयोगी दलों की बैठक बुलाई है। वहीं विपक्षी पार्टियां भी इसी दिन बेंगलुरु में मीटिंग करने वाली हैं।
NDA की बैठक दिल्ली के अशोका होटल में 18 जुलाई को शाम 5 बजे से होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।नड्डा ने शनिवार को बिहार से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और सांसद चिराग पासवान को चिट्ठी लिखकर NDA की मीटिंग में शामिल होने का न्योता दिया है। इसके अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी को भी बुलाया है।
नड्डा के न्योते पर चिराग पासवान ने कहा- हमने समय-समय पर विभिन्न मुद्दों पर भाजपा का समर्थन किया है, लेकिन NDA की बैठक में जाना है या नहीं, इस पर अंतिम फैसला पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा।सूत्रों के मुताबिक, NDA की बैठक में पंजाब से अकाली दल बादल और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को भी बुलाने की चर्चा है। हालांकि इसकी अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
इसके अलावा बिहार से उपेंद्र कुशवाहा और VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी को भी बैठक में बुलाए जाने की संभावना है। वहीं उत्तर प्रदेश से सुभासपा के ओपी राजभर को भी बुलाए जाने की अटकलें हैं।महाराष्ट्र से NDA की बैठक में पहली बार एकनाथ शिंदे और अजित पवार शामिल होंगे। पिछले साल एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे से बगावत कर भाजपा के साथ सरकार बना ली थी। वे राज्य के CM भी हैं।
इसके अलावा इसी महीने NCP में भी बगावत हुई और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने पार्टी से अलग होकर अपने 8 अन्य विधायकों के साथ भाजपा-शिवसेना के साथ सरकार में शामिल हो गए। वे राज्य के वित्त मंत्री भी हैं। इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों से भी कुछ छोटे दलों के NDA की बैठक में शामिल हो सकते हैं। इनमें त्रिपुरा से टिपरा मोथा पार्टी के प्रदोत्य विक्रम मानिक देव वर्मा शामिल हैं।
खबरे और भी है
असम CM बोले- राज्य में मियां बेच रहे महंगी सब्जी