बेतिया में मना करने के बाद भी तेज धार में बाइक ले गया, बीच में पहुंचते ही बहा; गांव वालों ने जान जोखिम में डालकर बचाई जान

बेतिया में गंडक के साथ सिकरहना नदी भी जमकर कहर बरपा रही है। तेज बारिश के बाद सिकरहना नदी इन दिनों उफान पर है।

बेतिया में गंडक के साथ सिकरहना नदी भी जमकर कहर बरपा रही है। तेज बारिश के बाद सिकरहना नदी इन दिनों उफान पर है। इसी दौरान लौरिया में एक युवक नदी पार करने के दौरान बाइक समेत बह गया। हालांकि, आसपास मौजूद गांव वालों ने फौरन नदी में कूदकर उसकी जान बचा ली और बाइक को भी बाहर निकाल लिया। घटना मंगलवार की है।

बताया जा रहा है कि दो युवकों में से एक बाइक पर बैठा था, जबकि दूसरा गाड़ी को पीछे से पकड़ रखा था। बाइक स्टार्ट कर वो नदी की तेज धार के बीचों-बीच निकल रहे थे। इसी दौरान बाइक असंतुलित हो गई और नदी में बह गई। बाइक पर बैठा युवक भी नदी की तेज धार में बहने लगा। जबकि, पीछे खड़ा युवक सुरक्षित था। घटना को देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी बीच कुछ तैराक नदी में कूदे और बाइक समेत युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

नदी में डूबी कार, चालक की मौत

इधर, सोमवार रात बेतिया के मझौलिया स्थित बेखबरा मोड़ पर एक कार अनियंत्रित होकर नदी में डूब गई। इससे कार चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मझौलिया थाना अंतर्गत नौतन खुर्द गांव निवासी धीरज तिवारी के रूप में की गई। रात में ही लोगों ने धीरज के शव को बाहर निकाल लिया।

Exit mobile version