बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को धमकी वाला ईमेल विदेश से भेजे जाने का संदेह

इस लेटर में पूछा गया है कि ईमेल का सोर्स क्‍या है, इसके साथ ही IP एड्रेस की जानकारी मांगी गई है. अब तक की जांचके मुताबिक ईमेल भारत के बाहर से भी भेजे जाने का शक है

दिल्ली ब्यूरो : बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को ईमेल से धमकी के मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट ने गूगल कोलेटर लिखा है. इस लेटर में पूछा गया है कि ईमेल का सोर्स क्‍या है, इसके साथ ही IP एड्रेस की जानकारी मांगी गई है. अब तक की जांच के मुताबिक ईमेल भारत के बाहर से भी भेजे जाने का शक है. गौरतलब है कि पूर्वी दिल्‍ली बीजेपीसांसद और पूर्वइंटरनेशनल क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को मंगलवार को धमकी भरा मेल आया, इसमेंउनको और परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने लिखा है कि ISIS कश्मीर उन्हें खत्म करदेगा

गंभीर ने इस मामले में  मध्य दिल्ली डीसीपी श्वेता चौहान को शिकायत दी है जिसके बाद पुलिस ने उनके घर के बाहरसुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस हर एंगल से इस केस में जांच कर रही है.बता दें कि गौतम गंभीर की गिनती बीजेपी के मुखरसांसदों की की जाती है. हाल ही में उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को घेरा था. गंभीर ने सिद्धू को पाकिस्तान के प्रधानमंत्रीइमरान खान को अपनाबड़ा भाईकहने पर कहा था कि पहले अपने बच्चों को सीमा पर भेजें फिर ऐसे बयान दें

गौतम गंभीर ने यह भी कहा था कि भारत 70 वर्षों से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है औरसिद्धू की ओर से एकआतंकवादी देशके प्रधानमंत्री को अपना बड़ा भाई कहनाशर्मनाकहै. उन्होंने ट्वीट किया, “अपने बेटे या बेटी को सरहद पर भेजें और फिर किसी आतंकवादी राज्य के मुखिया को अपना बड़ा भाई बुलाएं!  उन्होंनेकहा कि कि क्या सिद्धू को याद है कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पिछले एक महीने में कश्मीर में हमारे 40 से अधिकनागरिकों और जवानों को मार डाला?”

हमारी कोशिश है किआपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्सजानने केलिए नीचे दीया गया लिंक के लाइक फॉलो और सब्सक्राइब कर लें.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, और हमें Twitter और YouTube पर फॉलोकरें)

Exit mobile version