जिले भर के कोविड सेकंड डोज टीकाकरण के लकी ड्रा विजेता को पुरस्कार

लकी ड्रा की अवधि 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक निर्धारित है, समाहरणालय परिसर के साथ ही पकड़ीदयाल में भी बांटेगए पुरस्कार

अजीत कु सिंह, पू.चम्पारण : आज गुरूवार को जिलाधिकारी, शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा समाहरणालय परिसर मेंजिलेभर में कोविड-19 सेकंड डोज टीकाकरण लकी ड्रा विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डीएम ने बतायाकि राज्य भर में कोविड-19 टीकाकरण के द्वितीय खुराक के आच्छादन स्तर में वृद्धि लाने के उद्देश्य से द्वितीय खुराक हेतुलाभार्थियों द्वारा निर्धारित तिथि के 7 दिनों के अंदर द्वितीय खुराक प्राप्त कर लिया जाता है तो उन्हें लकी ड्रा के माध्यम सेउपहार देकर पुरस्कृत किया जा रहा है, लकी ड्रा की अवधि दिनांक 27 नवंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक निर्धारितहै। उक्त अवधि के दौरान सप्ताहिक लकी ड्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत पांच सप्ताह निर्धारित हैं प्रथमसप्ताह 27 नवंबर से 3 दिसंबर दूसरा सप्ताह 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तीसरा सप्ताह 11 दिसंबर से 17 दिसंबर ,चौथासप्ताह 18 दिसंबर से 24 दिसंबर एवं पांचवा सप्ताह 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक निर्धारित है।

लकी ड्रा के लिए निर्धारित समय अवधि के दौरान प्रतिदिन कोविन पोर्टल से द्वितीय खुराक के लाभार्थियों की सूची कोअचूक रूप से सन्ध्या 6 बजे आहरित किया जाएगा तथा संचयी रूप से अगले 7 दिनों तक इसका संधारण केयर इंडियाद्वारा उपलब्ध कराए गए डीडीए द्वारा किया जाएगा तथा संकलित किए गए आंकड़ों में से द्वितीय खुराक का टीका लकी ड्राके पात्रता अनुरूप प्राप्त लाभार्थियों की सूची संधारित की जाएगी तथा इन्हें लकी ड्रा हेतु सम्मिलित करते हुए पत्र के साथसंलग्न एसओपी में निर्धारित दिशा निर्देश के अनुसार विजेता को पुरस्कार दिया जाएगा

उक्त पुरस्कार योजना के तहत प्रति प्रखंड एक विजेता को प्रति सप्ताह बंपर पुरस्कार एवं 10 विजेता को प्रति सप्ताहसंतावना पुरस्कार दिया जाएगा। कोविड-19 टीकाकरण के द्वितीय खुराक के आच्छादन को बढ़ाने हेतु सभी स्तर परइसका व्यापक प्रचारप्रसार कराने के साथसाथ लकी ड्रा की सूचना को भी प्रकाशित कराना अनिवार्य रूप से सुनिश्चितकिया गया है, आज के विजेता को पुरस्कृत किया गया है उनके नाम मिंता कुमारी, बंपर प्राइज विजेता

संतावना पुरस्कार विजेता हासमिन बेगम, खुशबू खातून, बुद्धि देवी, खुशनूदा खातून, संजू कुमारी, काजल कुमारी, राधेश्याम कुमार, नीरज कुमार, आलोक कुमार, लवली कुमारी है।  

मौके पर पर सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, डीआईओ डॉ शरद चन्द्र शर्मा, डीपीआरओ, गुप्तेश्वर कुमार, केयर इंडिया केजिला प्रतिनिधि स्मिता सिंह, मुकेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार, स्वास्थ प्रबंधक अवनीशकुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक केयर इंडिया सतीश कुमार सिंह प्रखंड आशा मोबिलाइजर अनिल कुमार मंडल उपस्थितथे।

वही पकड़ीदयाल प्रखंड सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी कुमार रविन्द्र एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमारके द्वारा द्वितीय डोज़ के आच्छादन में वृद्धि लाने के उद्देश्य से लाभार्थियों को पुरस्कृत किया गया जिसके तहत सिसहनीपंचायत के नीतू कुमारी को बंपर पुरस्कार एवं अनमोल शरण, कविता कुमारी, रेणु देवी को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृतकिया गया यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग एवं केयर इंडिया के द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है, प्रखंड प्रबंधक केयरइंडिया सतीश कुमार के द्वारा बताया गया कि जो भी लाभार्थी अपना दूसरा टीका 7 दिन के अंदर ले रहे हैं उन्हें लक्की ड्राके माध्यम से पुरस्कार दिया जा रहा है

 

हमारी कोशिश है किआपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्सजानने केलिए नीचे दीया गया लिंक के लाइक फॉलो और सब्सक्राइब कर लें.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, और हमें Twitter और YouTube पर फॉलोकरें)

Exit mobile version