आरोपियों की खुद की दुकानें थीं, लेकिन कामधंधा न चलने से उन पर कर्ज हो गया, इससे ये स्नैचिंग करने लगे

महिलाओं से आभूषण झपटने वाले पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी खुद की दुकानें थीं, लेकिन कामधंधा न चलने से उन पर कर्ज हो गया

महिलाओं से आभूषण झपटने वाले पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी खुद की दुकानें थीं, लेकिन कामधंधा न चलने से उन पर कर्ज हो गया। इससे ये बाइक मैकेनिक का काम छोड़ स्नैचिंग करने लगे। आरोपी अमित उर्फ बबलू ओल्ड फरीदाबाद व ताहिर सेक्टर-91 का रहने वाला है। इनके खिलाफ फरीदाबाद के विभिन्न थानों में अगस्त में आभूषण छीना झपटी के चार मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने 4 अगस्त को सेक्टर-19 निवासी महिला को उस समय अपना निशाना बनाया, जब शाम को वह मंदिर रोड पर टहलने निकली थी। उसे अकेला पाकर आरोपी उसके गले से 2 तोले की सोने की चेन झपट ले गए। इसके बाद आरोपियों ने दूसरी वारदात को 14 अगस्त को तब अंजाम दिया जब संजय कॉलोनी निवासी महिला ऑटो में बैठकर बदरपुर बॉर्डर से अपने घर जा रही थी। आरोपियों ने चलते ऑटो से महिला का पर्स छीन लिया था। इसमें 1 सोने की अंगूठी, चेन, टाप्स, चांदी की पायजेब, झालर और चुटकी थी। इसके बाद तीसरी वारदात को आरोपियों ने सेक्टर-52 में 18 अगस्त की रात 9 बजे तब अंजाम दिया जब एक महिला दवा लेकर अपने घर जा रही थी। आरोपियों ने उसके गले से डेढ़ तोले की सोने की चेन झपट ली थी। जबकि चौथी वारदात में आरोपियों ने 28 अगस्त को मुजेसर निवासी टीचर के गले से एक तोले की सोने की चेन छीन ली थी। क्राइम ब्रांच 56 की टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर दोनों आरोपियों को 28 अगस्त को बाटा चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया। इन्हें कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। इस दौरान आरोपियों ने छीना झपटी की वारदातें करना कबूल किया। उन्होंने बताया उनका काम धंधा ठप हो चुका था। उन्होंने ब्याज पर पैसे ले रखे थे। इससे उनके सिर पर काफी कर्ज हो गया था। इसी के चलते उन्होंने इस प्रकार की वारदातें करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने बताया उनके पास केवल एक चेन बची है। बाकी गहने उन्होंने राह चलते आभूषणों की सफाई करने वाले व्यक्तियों को बेच दिया। आरोपियों के कब्जे से 1 सोने की चेन, वारदात में प्रयोग बाइक और 1.20 लाख रुपए बरामद हुए हैं। ये रुपए आभूषण बेचकर आरोपियों ने कमाए थे। पूछताछ पूरी होने के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version